Indore: Ashwin proved again why he is rated as the best off-spinner in the world by his control and guile. On Monday, he claimed 6 wickets against New Zealand in the first innings at Holker stadium in Indore.
On the least helpful pitch of the series, Ashwin’s wickets came largely through his deception in the air, which constantly disrupted the batsmen’s reading of line and length.
In the first innings, New Zealand, bundled out for 299, handed India a big 258 first innings lead.
India did not enforce follow-on and choose to bat in the second innings to allow bowlers much needed rest and bowl on a crumbling pitch on 4th day.
Ashwin had completed his 20th five-wicket haul to finish with six wickets for 81 runs. At the end of the day, India scored 18/0, extending their lead to 276 run with all second innings wickets in hand.
Gautam Gambhir retired hurt after aggravating a shoulder injury he had sustained while fielding.
Earlier, New Zealand started their first innings with a promise, adding 118 runs for the first wicket – first century stand for the first wicket in the series. But wickets started to tumble with Ashwin’s brilliance.
Brief scores: India 18/0 and 557/5 lead New Zealand 299 (Guptill 72, Neehsam 71; Ashwin 6/81) by 276 runsBrief Scores:
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे वनडे में मेजबान टीम ने 5 रन से जीत हासिल कर ली है। मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश की टीम 271 रन के स्कोर का बचाव करने में सफल रही और आखिरी गेंद पर बाजी अपने नाम करने में सफल रही। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
We fought hard till the end, but it was Bangladesh who won the 2nd ODI by 5 runs and clinch the series 2-0.
एडिलेड, 10 नवंबर (live24india) : इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स (86 नाबाद) और जॉस बटलर (80 नाबाद) के तूफानी अर्द्धशतकों की बदौलत गुरुवार को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से रौंदकर पाकिस्तान के साथ फाइनल में जगह बनाई। भारत ने इंग्लैंड को 169 रन का लक्ष्य दिया, जिसे बटलर-हेल्स की जोड़ी ने चार ओवर रहते हुए हासिल कर लिया। एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों पर चार चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन बनाये जबकि कप्तान बटलर ने 49 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के लगाकर 80 रन की अजेय पारी खेली।
इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों मेलबर्न में रविवार को होने वाले फाइनल में दूसरी बार टी20 विश्व कप खिताब जीतने के लिये अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इंग्लैंड ने इससे पहले 2010 में यह खिताब जीता था जबकि टी20 विश्व कप 2016 के फाइनल में उन्हें वेस्ट इंडीज के हाथों हार मिली थी। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने 2009 में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी उठाई थी और यह उनका दूसरा फाइनल है।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय विश्व कप 1992 का फाइनल भी इंग्लैंड में खेला गया था जहां इमरान खान की टीम ने इंग्लैंड को मात देकर ट्रॉफी उठाई थी।
बटलर और हेल्स की जोड़ी ने 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विस्फोटक शुरुआत की। दोनों ने पावरप्ले में इंग्लैंड के लिए 63 रन जोड़े जबकि भारत इस दौरान एक विकेट के नुकसान पर 38 रन ही बना सका था। बटलर-हेल्स ने विस्फोटक शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलते हुए 11वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा छुआ, जबकि 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर बटलर ने छक्का लगाकर इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचाया।
यह टी20 विश्व कप की सबसे बड़ी, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इसके अलावा यह भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने टी-20 विश्व कप 2021 में 152 रन की अजेय साझेदारी करके पाकिस्तान को भारत पर जीत दिलाई थी। अक्षर पटेल (चार ओवर, 30 रन) और अर्शदीप सिंह (दो ओवर, 15 रन) के अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज रनों पर लगाम नहीं लगा सका। रविचंद्रन अश्विन ने दो ओवर में 27 रन दिये, जबकि मोहम्मद शमी ने तीन ओवर में 39 रन लुटाए। भुवनेश्वर कुमार को दो ओवर में 25 रन पड़े और हार्दिक पांड्या ने तीन ओवर में 34 रन दिये।
इससे पूर्व, भारत ने हार्दिक पांड्या की 61 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर 168 रन बनाये। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिये बुलाया और दूसरे ही ओवर में केएल राहुल को आउट कर दिया। रोहित शर्मा ने कोहली के साथ दूसरे विकेेट के लिये 47 रन जोड़े लेकिन वह 28 गेंदों पर 27 रन ही बना सके। आदिल रशीद ने भारत की मुश्किलें बढ़ाते हुए रनगति पर लगाम लगाई और सूर्यकुमार यादव (14) का बहुमूल्य विकेट ले लिया।
भारत ने 14 ओवर में सिर्फ 90 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे और उन्हें चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने के लिये विस्फोटक साझेदारी की जरूरत थी। कोहली और पांड्या ने भारत को वह साझेदारी देते हुए 40 गेंदों पर 61 रन जोड़े। कोहली हालांकि 40 गेंदों पर एक छक्के और चार चौकों की मदद से 50 रन बनाकर 18वें ओवर में आउट हो गए। कोहली टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहली बार आउट हुए और उनका विकेट क्रिस जॉर्डन ने लिया।
कोहली का विकेट गिरने के बाद भी पांड्या नहीं रुके। उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर 29 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, जबकि आखिरी ओवर में क्रिस जॉर्डन को एक चौका और एक छक्का लगाकर भारत को 20 ओवर में 168/6 के स्कोर तक पहुंचाया।
#TeamIndia put up a fight but it was England who won the match.
We had a solid run till the semifinal & enjoyed a solid support from the fans.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 35वां मुकाबला टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहले 185 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, लेकिन बारिश की वजह से टारगेट और ओवरों में बदलाव किए गए।
मैच के बारिश से प्रभावित होने के बाद बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रन का टारगेट मिला। जवाब में शाकिब अल हसन की टीम निर्धारित लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। वहीं मैच भारतीय टीम के हीरो अर्शदीप सिंह रहे। उन्होंने आखिरी ओवर में टीम के लिए शानदार जीत हासिल की। जिसके चलते फैंस उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए।
बांग्लादेश 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप भारत की 6 रन से जीत हुई। वहीं भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह रहे। उन्होंने टीम के लिए विकेट लेने के साथ-साथ बेहतरीन फील्डिंग भी की। इसके अलावा उन्होंने आखिरी ओवर में कसी हुई गेंदबाजी कर टीम इंडिया की झोली में जीत डाल दी। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस खुशी से झूमते हुए नजर आए और उन्होंने गेंदबाज की जमकर तारीफ की।